रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
महुली थाना क्षेत्र के ओझा पट्टी गांव निवासी एक गरीब महिला कविता ओझा 46 वर्ष पत्नी जोगिंदर ओझा का इलाज के अभाव में नाथनगर चौराहे के निकट एक दुकान के सामने मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कविता ओझा काफी दिनों से बीमार चल रही थी लेकिन गरीबी की वजह से समुचित इलाज न हो पाने से रविवार को खलीलाबाद से लौटते वक्त सुबह लगभग 6:30 बजे नाथनगर चौराहे के निकट एक दुकान पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला एक टेंपो से अपने 7 वर्षीय पुत्र ऋषभ ओझा के साथ शनिवार की रात लगभग 11:00 बजे नाथनगर चौराहे पर उतरी तथा गांव जाने का समुचित साधन उपलब्ध न हो पाने की वजह से सड़क के किनारे मनोज गुप्ता के दुकान के सामने रखे तख्ते पर आराम करने लगी तथा वही सो गई। उसके साथ उसका 7 वर्षीय बालक ऋषभ भी था। सुबह का वक्त लगभग 6:30 बजे के आसपास उक्त महिला ने दम तोड़ दिया । उसकी स्थिति देखकर मोहल्ले के तमाम महिलाएं जुट गई तथा उसके बालक को जगा कर उसके बारे में पूछा तो ऋषभ ने बताया कि वह अपनी मां का इलाज कराने खलीलाबाद गया था तथा दवा करा कर वापस आ रहा था गांव जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध ना होने के कारण वह वहीं अपने मां के साथ लेट गया । उसके बाद क्या हुआ उसे नहीं मालूम। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 6:30 बजे के आसपास उस महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर चौकी प्रभारी मुखलिसपुर उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मिश्र मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया तथा इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक महुली रणविजय सिंह को दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर मृतका के गांव वालों से बात कर तथा परिवार वालों की सहमति से शव का पंचनामा भरकर परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया। ओझा पट्टी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के पति जोगिंदर पैर से विकलांग है तथा दो लड़के सोनू 28 वर्ष व ऋषभ 7 वर्ष तथा एक विवहित लड़की ज्योति है किसकी शादी हो चुकी है ।गरीबी व पति के विकलांगता की वजह से उसका समुचित इलाज नहीं हो पाया । जिसके कारण उसे बीमारी का शिकार होना पड़ा तथा असमय काल के गाल में समा गयी।