प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बने मेधावियों का हुआ सम्मान

 

रिपोर्ट
रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल समाचार

सच्ची शिक्षा वह है जो छात्र छात्राओं का आध्यात्मिक, बौधिक और शारीरिक पहलुओं को उभारती है और प्रेरित करती है।

अविनाश कम्प्यूटर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट कार्यक्रम की झलक

उक्त विचार कस्बा जहांगीराबाद में स्थित अविनाश कम्प्यूटर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के 12वें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि संस्था के संरक्षक सुनील कुमार मौर्य ने व्यक्त किए। 12वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से व केक काटकर मनाया गया। तत्पश्चात संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य व्यक्ति को बेहतर इंसान बनाना है। स्वयं के द्वारा स्वयं के ऊपर लागू किया गया शासन ही आत्म अनुशासन है। शिक्षा व्यक्ति में अंतर्निहित पूर्णता की अभिव्यक्ति है। विशिष्ट अतिथि युवा सपा नेता कौशल यादव ने बच्चों में ऊर्जा प्रवाह करते हुए कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करना ही सफलता है। उन्होंने कहा कि पुरानी कहावत है पढ़ो और साथ में गढ़ो, गढ़ो यानि व्यवहारिक अनुभव अर्जित करो। स्वरोजगार के क्षेत्र में इसकी कदम दर कदम जरूरत पड़ती है।  इसके लिए सभी को अपने अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। मुहिउद्दीनपुर पंचायत के ग्राम प्रधान राजकुमार यादव व जहांगीराबाद थाने से एसएसआई रामसमुझ ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि सफलता का मूल मंत्र कड़ी से कड़ी मेहनत है। सम्मान पाने वालों में जितेंद्र कुमार, अर्चना वर्मा, सुजय कुमार, नितिन कुमार, अर्पिति, पूजा यादव, अजय राज, अनूप यादव, उत्तम यादव आदि थे।