रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
फतेहपुर बाराबंकी संदेश महल समाचार
सवारियों से खचाखच भरा टेम्पो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटने से नीचे दबकर एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई दो अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।मिली जानकारी के अनुसार थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर निवासी अतीक की पुत्री रेशमा बानो 19 वर्ष सोमवार को अपने जीजा वसीम के साथ टेम्पो पर सवार होकर फतेहपुर घर जा रही थीं। टेम्पो में करीब 10 सवारियां बैठीं थीं। सूरतगंज-फतेहपुर मार्ग पर तेज रफ्तार टेम्पो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे रेशमा की दबने से मौत गई।मौजूद लोगों ने आनन-फानन में टेम्पो को हटाकर रेशमा व अन्य सवारियों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल रेशमा को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। टेम्पो में सवार पूजा देवी व मृतका के जीजा वसीम भी घायल हो गए। जिन्हें निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराकर घर भेज दिया गया है। कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि टेम्पो पलटने से युवती की मौत हो गई थी। टेम्पो की अन्य सवारियों को दूसरे वाहन से घर भेजवा दिया गया है।