रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
धनघटा तहसील अंतर्गत हैंसर बाजार में मंगलवार को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हैंसर बाजार के आदर्श सैनिक कैरियर एकेडमी के मैदान में आयोजित इस दौड़ प्रतियोगिता में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। सपा के वरिष्ठ नेता लालजी प्रसाद ने फीता काट कर इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।इस खेल प्रतियोगिता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से खिलाड़ी हैं,लेकिन उनको उचित स्थान न मिल पाने के कारण वह अपनी प्रतिभा को निखार नहीं पाते है।
यदि ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा दिया जाए तो यहां के नौजवान ओलम्पिक में गोल्ड मेडल लाने की क्षमता रखते हैं। इस प्रतियोगिता में रेफरी का कार्य उमेश राय द्वारा किया गया।इस दौड़ प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में प्रथम स्थान पर गोपिपुर के हरिकेश गुप्ता द्वितीय स्थान पर मटिहना के अश्विनी पाल तथा तीसरे स्थान पर हैंसर के मनीष रहे।इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक सहदेव यादव ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्वा यादव, हरिश्चंद्र यादव, राजकुमार यादव, विवेक यादव, प्रधान प्रदीप यादव, पूर्व सैनिक राकेश यादव, सपा नेत्री अंकिता निगम, भूपेंद्र यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।