रिपोर्ट
विनोद कुमार दुबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
बच्चा चोरी के प्रकरण में विगत सप्ताह से चल रहे मामले में एक नया मोड़ आया जब स्वयं उप जिलाधिकारी खलीलाबाद नवीन श्रीवास्तव द्वारा भौतिक स्थलीय सत्यापन कर मृतक महिला की लाश पुनः पोस्टमार्टम के लिए कब्र को खुद जाते हुए मृतक महिला का शव लेकर पुनः पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाना तो है,
बताते चलें कि बूधा गांव की रहने वाली महिला की विगत दिनों डिलीवरी के दौरान बच्चा चोरी होने का आरोप उसके परिजनों द्वारा लगाया गया था बताया जाता है कि सारा खेल जिला मुख्यालय के सामने स्थित ओम हॉस्पिटल के प्रांगण में खेला गया और वही से उसकी पत्नी अपने जच्चा बच्चा के साथ घर वापस नहीं आई परिजनों का आरोप है कि इसके पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरई में मेरी पत्नी द्वारा एक बच्ची का जन्म दिया गया एनएम ने सब कुशल उस बच्चे को डिलीवरी कराया उनके कहने के मुताबिक कि अभी महिला के पेट में एक और बच्चा है जो फंस गया है ऐसी सूरत में इसे कहीं और ले जाया जाए उसके बाद आशा के द्वाराउपरोक्त हॉस्पिटल में उक्त महिला की भर्ती कराई गई और वहां से उस पति को बच्चा मिला ना ही उसकी पत्नी जिंदा बची प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला अधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा परिवार जनों को आश्वस्त किया गया था कि इस प्रकरण में दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी आज उसी मामले में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद सदर द्वारा बुधा गांव में जाकर दफनकी गई महिला का शव कब्र से खोदकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय प्रशासन अपने कब्जे में ले लिया है अब देखना यह है कि क्या उक्त गरीब परिजन को इस बच्चा चोरी प्रकरण में संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई होती है या ठंडे बस्ते में पढ़कर अपने पर आंसू बहाती नजर आए ।