रिपोर्ट
ठाकुर प्रसाद
पिसावा सीतापुर संदेश महल समाचार
गोपामऊ मार्ग पिसावां की पुलिया टूटने से वाहनों को आने जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस सम्बन्ध में तमाम शिकायतों के वावजूद आज तक किसी ने ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा।
गौरतलब हो कि मामला उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के विकास खंड पिसावा की के गोपामऊ मार्ग से जुड़ा हुआ है।जिस पर तमाम बड़े वाहनों का आवागमन होता है तो वहीं राहगीरों का भी आना जाना लगा रहता है। मार्ग पर जलभराव व कीचड़ से आवागमन बाधित रहता है।
पुलिया की पाईप टूटने से रोड़ पर दलदल होने से वाहन दलदल में फंस जाते हैं रोड़ के दोनों तरफ गंदा पानी भरा होने से राह गीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। करीब एक साल से अधिक समय पहले से पुलिया जाम पड़ी है जिससे गंदा बदबू दार पानी से पिसावा गोपामऊ रोड़ के मकान वालों को बदबू से बुरा हाल हो रहा है।और पुलिया जाम होने से रुके गंदे पानी से मलेरिया डेंगू आदि भयानक मंछरों से बीमारियों के अधिक चांस होते हैं।ठीक पिसावा गोमऊ रोड़ बरसों से जर्जर पड़ी है और साशन प्रसाशन अनदेखी कर रहा है।