रिपोर्ट
रितिन पुंडीर
सहारनपुर संदेश महल समाचार
सहारनपुर में एंटी करप्शन टीम ने किसान से दाखिल खारिज केसहारनपुर में पांच हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे-हाथ पकड़ लिया गया। नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते लेखपाल को बेहट तहसील के सामने से रंगे-हाथ दबोच लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली बेहट क्षेत्र के रंड़ौल निवासी भोपाल चौहान ने 23 नवंबर को एंटी करप्शन की मेरठ यूनिट से शिकायत की थी कि उनके हलके के लेखपाल रियासत अली उसके द्वारा खरीदी गई भूमि के दाखिल खारिज के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। लेखपाल ने भोपाल को तहसील के सामने बुलाया, जहां उसने लेखपाल से पांच हजार रुपये तय करके उसे केमिकल लगे रुपये दे दिए। इसी दौरान मेरठ यूनिट की पांच सदस्य एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे-हाथ पकड़ लिया। टीम पूछताछ के लिए लेखपाल को बेहट कोतवाली ले गई। एंटी करप्शन टीम प्रभारी बाबर रजा जैदी ने बताया कि लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे-हाथ गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कराई जा रही है।