रिपोर्ट
संदेश महल
कार्यालय सीतापुर
संदेश महल समाचार पत्र की एक आवश्यक बैठक
मिश्रित (तीर्थ ) सीतापुर जिला ब्यूरो प्रमुख सूर्य प्रकाश मिश्र के निर्देशन में आयोजित की गई।
बैठक में समाचार पत्र के वृहद प्रसार, छोटी सी छोटी घटनाओं सहित समाज में व्याप्त तरह-तरह की विसंगतियों पर पैनी नजर रखते हुए ख़बरों के कबरेज के मुद्दों पर चर्चा की गई।साथ ही यह निर्णय लिया गया कि सभी उपस्थित सम्मानित समाचार पत्र परिवार के साथियों अपने अपने कार्य क्षेत्रों में सरकारी मुलाजिम, गैर-सरकारी, अर्धसरकारी, राजनीति, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों सहित पुलिस प्रशासन से आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य करें। क्योंकि आपकी पहचान ही पत्रकारिता की सीढ़ी का पहला क़दम है। यदि इस दौरान आपको समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,या फिर अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य आपका सहयोग समन्वय स्थापित नहीं कर रहे हैं तो उसके लिए शीर्ष अधिकारी आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है।
संदेश महल समाचार पत्र परिवार टीम सीतापुर
बैठक में नववर्ष के विज्ञापन कबरेज, नववर्ष कलेंडर, डायरी, सहित संदेश महल समाचार पत्र के वृहद प्रसार का मुद्दा सर्वोपरि रहा। उपस्थित सभी लोगों ने अपनी क्रिया प्रतिक्रिया व्यक्त किया साथ ही सभी अहम पहलुओं के संतोषजनक निर्णयों के साथ बैठक का समापन हुआ।
इस अवसर पर जनपद सीतापुर के संदेश महल समाचार पत्र प्रतिनिधियों में ओमप्रकाश मिश्र, अनुज कुमार शुक्ला, अंकित गौतम ,भूपेंद्र प्रताप सिंह ,ठाकुर प्रसाद ,शिव नारायण पांडेय सहित सभी सम्मानित साथियों की गरिमामई उपस्थिति दर्ज रही।