घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
जिले के नाथनगर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नगुआ व गजाधरपुर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत आवास प्लस 2018 की सूची में नाम जोड़ने को लेकर ग्रामीणों की खुली बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पंचायत सचिव धर्मेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस के तहत वे परिवार अपात्र होंगे। जिनके पास पक्का छत, पक्की दीवार, दो कमरे में रहने वाले परिवार, मोटर संचालित तीन/ चार पहिया वाहन धारक,₹ 50000 या इससे अधिक श्रृण सीमा वाले , किसान क्रेडिट कार्ड धारक परिवार, जिनका कोई सदस्य ₹15000 से अधिक कमा रहा हो ऐसे परिवारअब इस योजना के अंतर्गत अपात्र होंगे। ग्राम पंचायत सचिव ने कहा की इस योजना के तहत ऐसे परिवार पात्र होगें जो परिवार आश्रय विहीन हो, बे सहारा भीख मांग कर गुजर बसर कर रहा हो, हाथ से मैला उठाने वाले परिवार ही इस योजना के अंतर्गत पात्र होंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संतोष, प्रधान प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता गजेंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र त्रिपाठी, विक्की मिश्रा, ग्राम पंचायत नगुआ प्रधानप्रतिनिधि आलोक त्रिपाठी, पंचायत सहायक प्रियंका, धर्मदेव, राजेंद्र तिवारी ,सुनीता, राजमती, पुष्पा समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।