हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में आज नगर के आवास विकास कालोनी स्थित पंडित कामता प्रसाद पब्लिक स्कूल में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की एक मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष सुशीलकांत उपाध्याय ने कहा कि जनपद के समस्त पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एक साथ संगठित होकर, पब्लिक स्कूल एसोसियेशन के प्रति सच्चे भाव से कार्य करेंगे और एक दूसरे की परेशानियों को समझेंगे तो आने वाले समय में किसी भी कठिनाई का सामना अच्छे ढंग से कर सकेंगे। एकता का यह दृढ़ संकल्प आने वाले समय में संगठन को और बल प्रदान करेगा। जिला अध्यक्ष सुशीलकांत उपाध्याय द्वारा संगठन को आगे बढ़ाने की दिशा में कई विचार रखे गए। संगठन के उपाध्यक्ष विवेक राठौर ने कहा कि महीने में एक दिन हर ब्लॉक में मीटिंग रखी जाय जिससे जो पब्लिक स्कूल ब्लॉक में संचालित हो रहे हैं उन स्कूलों को होने वाली समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जा सके। पीयूष शुक्ला ने कहा कि जनपद में भी समय-समय पर पब्लिक स्कूल द्वारा बैठक और अन्य आयोजन होते रहना चाहिए जिससे सभी स्कूल एसोसिएशन की सदस्य आपस में एक दूसरे की परेशानियों को जान सके और आगे उनके निस्तारण हेतु एक नई रणनीति बना सके। मीटिंग में कोषाध्यक्ष द्वारा वार्षिक जमा खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष डॉ विवेक राठौर, जिला मंत्री पीयूष शुक्ला, कोषाध्यक्ष हरेंद्र सिंह चौहान, विक्रम राठौर, लाट साहब, सरदार मोहन सिंह पब्लिक स्कूल, जैक एंड जिल के प्रबंधक राहुल अग्रवाल, रामबेटी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मृदुल कुलश्रेष्ठ आदि कई स्कूल के प्रबंध उपस्थित रहे।