हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जिला वृक्षारोपण, जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक में अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय, खंड विकास अधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में प्रतिबन्धित पॉलिथिन के संचालन को रोकने के लिए निरतंर 15 दिन तक सघन अभियान चलाया जाये, प्रतिबन्धित पॉलिथिन की बिक्री करने वालों पर जुर्माना लगाकर वसूली की जाये, ग्राम गंगा समितियां सक्रिय रहकर कार्य करें, वृक्षारोपण अभियान-2024 के अन्तर्गत रोपित किये गये पौधों की जियो टैगिंग जिन विभागों ने अभी तक पूर्ण नही की है वह विभाग 02 दिन में रोपित पौधों की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, सभी अधिकारी वृक्षारोपण स्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण कर रोपित पौधों की देखभाल करें, रोपण क्षेत्रों की समय-समय पर सिंचाई, निराई करायी जाये, पौधरोपण की जीवितता मानक के अनुरूप सुनिश्चित की जाये। उन्होने जिला पंचायतराज अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गठित ग्राम गंगा समितियों की तत्काल बैठक कराकर कार्यवृत्त डी.एफ.ओ. कार्यालय में उपलब्ध करायें श्री सिंह ने समीक्षा के दौरान पाया कि वृक्षारोपण अभियान-24 के अन्तर्गत जनपद में 37 लाख 17 हजार 980 लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधों का रोपण किया जा चुका है, वन विभाग द्वारा 10 लाख 15 हजार, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 14 लाख 48 हजार, कृषि विभाग द्वारा 03 लाख 14 हजार 622, पर्यावरण विभाग द्वारा 01 लाख 86 हजार, पंचायती राज विभाग द्वारा 01 लाख 56 हजार, राजस्व विभाग द्वारा 01 लाख 18 हजार, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 19 हजार पौधे रोपित किये गये हैं, अधिकांश विभागों द्वारा रोपित पौधों की जियो टैगिंग कराकर रिपोर्ट उपलब्ध करा दी गयी है, लेकिन अभी तक पुलिस, पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, नगर विकास, प्राविधिक शिक्षा, ऊर्जा विभाग, कृषि, माध्यमिक शिक्षा द्वारा रोपित पौधों की जियो टैगिंग का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है, जिस पर उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल जियो टैगिंग पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत पुलिस लाइन में शहीद स्मृति वाटिका, मारकण्डेय, सौज एवं अहिरवा में वेटलैण्ड संरक्षण वन, अरिन्द नदी के किनारे अमृत धारा एवं रतिभानपुर में रक्षा बन्धन वाटिका की स्थापना की गयी है।