पांच साल पुरानी जंग लगी तलवारों पर दुबारा धार देने 13 नामजद 1अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

किशनी में पुलिस ने 13 नामजद एक अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया पंचायत चुनाव नजदीक आते ही लोगों में जहां समाजसेवा का छद्दम भाव पैदा होने लगा है वहीं पांच साल पुरानी जंग लगी तलवारों पर दुबारा धार देने की तैयारियां भी की जाने लगीं है। इसका प्रमुख कारण कि येनकेन प्रकाणेन एक बार ग्रामप्रधान बन ही लिया जाय।तहसीलदार सुशील कुमार,राजस्व निरीक्षक (कार्यालय) अजीत यादव,लेखपाल प्रशान्त यादव,लेखपाल पवनकुमार तथा कार्यालय का स्टाफ मतदाता सूचियों की जांच के लिये गये थे। कार्य ठीक प्रकार से चल रहा था तभी अचानक करीब तीन बजे वर्तमान प्रधान अजयपाल पुत्र भजनलाल पाल तथा पूर्व प्रधान बीरेन्द्र पाल पुत्र मुन्नूलाल के बीच वादबिवाद होगया। दोनों पक्षों की ओर करीब बीस तीस लोग मौके पर आगये जिनमें शिवकुमार पुत्र श्रीराम,सुनील कुमार व ब्रजेश पाल पुत्रगण जसबन्त,सर्वेश व राजीब पुत्रगण मुन्नूलाल,शिवपाल पुत्र रामकिशन,बिमलेश पुत्र शिवपाल,अनिल व सोनू पुत्रगण शोभाराम,सुदीप पुत्र हरिओम शामिल थे। उक्त लोग आपस में गालीगलौज करने लगे। मौजूद अधिकारियों ने काफी समझाया पर लोग नहीं माने। इसीबीच एक घर से कुछ महिलाओं जिनमें कई आदमी भी शामिल थे एक दूसरे पत्थर फैंकने शुरू कर दिये। इसी बीच तहसीलदार ने पुलिस को सूचना देदी गई। मौके पर पहुंची पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई और लिखापढी के बाद तेरह नामजद तथा एक अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित कई धारों में केस दर्ज कर लिया है।