रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
महमूदाबाद चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र गोंडा देवरिया व मझगवां पर एक सप्ताह से तौल नहीं हो रही है।किसानों का गन्ना सूख रहा है और ट्रैक्टर-ट्रॉली का किराया भी बढ़ रहा है। काश्तकारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने गन्ना सेंटरों पर अव्यवस्था की शिकायत मिलने पर महमूदाबाद चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र गोंडा देवरिया व मझगवां का निरीक्षण किया।
मौके से ही डीएम, एडीएम व चीनी मिल के प्रबंधक से बात कर किसानों की समस्याएं दूर कराने को कहा। विधायक ने कहा, किसानों की समस्याएं शासन स्तर तक पहुंचाई जाएंगी। तौल बंद होने से जमा भीड़ देख उन्होंने जानकारी ली तो किसानों ने बताया कि सेंटर से मिल तक गन्ना ढुलाई के लिए वाहन न होने से तौल 3 दिसंबर से बंद है। लोग अपनी ट्रॉलियां लेकर खड़े हैं। जिससे एक ओर गन्ना सूख रहा है तो दूसरी तरफ पर्ची का समय बीतने से पर्चियां खराब हो गई है। किसानों ने शिकायत की कि अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
कहा, किराए की ट्रॉली या बैलगाड़ी का तौल के इंतजार में भाड़ा बढ़ जाने से गन्ने की आधी कीमत ही वसूल हो पाएगी। विधायक ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। मौके पर से ही जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी व मिल प्रबंधक से बात की। उनसे कहा कि सरकार की मंशा किसानों की आय दोगुनी करने करने की है पर आप लोग उसे आधा करने पर आमादा ह। पूछा जिस समय ट्रांसपोर्टर का चयन हुआ, क्यों नही देखा कि उसके पास कितने वाहन हैं। विधायक ने इसके लिए चीनी मिल के प्रबंधतंत्र को जिम्मेदार ठहराया।
अधिकारियों से कहा यह समस्या पूरी महमूदाबाद चीनी मिल के सेंटरों की है। इसका संज्ञान लेकर इस पर फैसला लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।कहा, समस्या दूर नहीं होगी तो किसान आंदोलित होंगे जो ठीक नहीं होगा।