रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
जंहगीराबाद बाराबंकी संदेश महल समाचार
दहेज को लेकर आए दिन हो रही कहासुनी के बाद छह माह पूर्व हुए विवाह का वैवाहिक रिश्ते को पति ने तीन तलाक कहकर तोड़ दिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है।
गौरतलब हो कि मामला उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी अंतर्गत थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के फैजुल्लागंज का है। पीड़िता इंसाफ के लिए छह दिसंबर से थाने के चक्कर काट रही है। इस संबंध में पुलिस का तर्क है कि मामले की जांच चल रही है। आरोपी पक्ष लगातार धमका रहा है। इससे पीड़ित परिवार परेशान हैं।
तहरीर के जरिये पीड़िता शबनम पुत्री जलील ने बताया कि उसकी शादी 13 जून 2020 को मुस्लिम रीति रिवाज से मसौली थाना के कस्बा सआदतगंज निवासी कपड़ा व्यापारी इरफान के बेटे ओसामा से हुई थी। निकाह के बाद विदा होकर ससुराल चली गयी। पीड़िता के मुताबिक वह काफी गरीब घराने से है।
हैसियत से ज्यादा मायके वालों ने दहेज दिया लेकिन ससुराल के मुताबिक दहेज अच्छा नहीं मिला। मायके से कई महंगे समान लाने की फरमाइश पूरी न कर पाने से उसे शादी के बाद से कभी सुकून से नहीं रहने दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष दर्शन यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।