सीतापुर में बुखार से 10 मौतों सहित 100 से अधिक बीमार जिम्मेदार बने अनजांन

रिपोर्ट/- सूर्य प्रकाश मिश्र/ ठाकुर प्रसाद
सीतापुर संदेश महल समाचार

विकास खण्ड ‌पिसावां जनपद सीतापुर के ग्राम पंचायत कपसा के मजरा पहाड़ी गांव में भयंकर बीमारी के कारण करीब 15 दिनों के भीतर पांच लोगों को जान गंवानी पड़ी ।इतवारी पुत्र कीर्ति 41 वर्ष ,निर्मल पुत्र शंकर लाल 28 वर्ष,रिंकू पुत्र अर्जुन 16 वर्ष, लक्ष्मी देवी पुत्री सोबरन18, जानकी की बेटी 18 वर्ष मौत के गाल में समा गई।

गांव की आशा बहू

सुचना मिलते ही जब पत्रकारों की टीम ए जाएजा लिया तो ग्रामीणों ने बताया कि गांव में घर -घर दो तीन लोग बीमारी का शिकार है। बीमारी प्रकोप से मौतें भी हो चुकी है।
पहाड़ी गांव निवासी आशा लक्ष्मी ने बताया कि हमारे द्वारा सूचना देने पर भी आज तक पिसांवां सीएचसी से कोई डाक्टर उपस्थित नहीं हुए हैं। और न कोई जांच करने पहुंचा है ग्राम प्रधान से फोन से जानकारी ली तो ग्राम प्रधान ने बताया कि हमारे गांव की हमें कोई जानकारी नहीं मिली है और नाही हमने किसी को सुचना दी है ।जब‌ गांव के प्रधान अपनी जनता के प्रति ये भी पता नहीं रखते की हमारे गांव में क्या हो रहा है ‌और एक ‌आशा लक्ष्मी ने बीमारी की सूचना सीएचसी पिसावा को अवगत कराया लेकिन आज तक ना ही कोई डाक्टर न कोई जांच करने पहुंचा।

मृतक पुत्र का पिता

जिले में बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। हालत गंभीर होने पर दो बच्चों व एक महिला ने दम तोड़ दिया। दो बच्चों की मौत जिला अस्पताल व महिला की मौत खैराबाद के एक निजी अस्पताल में हुई।
एलिया विकासखंड के रोजहा गांव निवासी शालिनी (5) को तेज बुखार आ रहा था। पहले परिजनों से प्राइवेट चिकित्सकों को दिखाया। जब फायदा नहीं हुआ तो वह जिला अस्पताल लेकर गए। इलाज के दौरान शालिनी ने दम तोड़ दिया। परसेंडी विकासखंड के भगरहिया निवासी शमीली (10) को बुखार आने पर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस दौरान शमीली की मौत हो गई।
खंजहापुर के मजरा कल्यानपुर में चार दिन से बुखार से फूलमती (35) जूझ रही थी। पहले परिजनों ने झोलाछाप से इलाज कराया। हालत गंभीर होने पर खैराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा दो दिन पहले गांव की ही मैकिंन (60) की मौत बुखार से रविवार को हो गई थी।
जमुना देवी, सुबासिनी, किरन, संतोष, देशराज, अमरजीत, नरेंद्र, हरेश, कन्हैया, राखी, रोशनी, सीमा सहित करीब 60 लोग बीमार हैं। इन लोगों को कई दिनों से तेज बुखार आ रहा है। किसी का बदन दर्द कर रहा है तो किसी को उल्टी आ रही है। सीएचसी अधीक्षक कसमंडा डॉ. अरविंद बाजपेई ने बताया कि अभी तक कोई जानकारी नहीं है। गांव में सुबह 10 बजे तक स्वास्थ्य टीम पहुंच जाएगी।
रोजहा गांव में 25 से अधिक बीमार
रोजहा गांव की एक बालिका की बुखार के चलते जिला अस्पताल में मौत हो गई। चार दिन पहले गांव के ही अनिकेत को बुखार आने पर परिजन जिला अस्पताल लाए थे। हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान अनिकेत की मौत हो गई थी। गांव में 25 से अधिक लोग बीमार चल रहे हैं। अभी तक यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें नहीं पहुंची हैं।
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई
खंजहापुर गांव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरसंडा की दूरी महज आधा किलोमीटर है। ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र पर तैनात डॉक्टर प्रतिदिन नहीं आते हैं। इससे इस केंद्र पर लोग स्वास्थ्य सेवाएं नहीं ले पाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत विधायक व सांसद से कर चुके हैं पर सुनवाई नहीं हो रही है।

scobet999 bewin999 scobet999 เกมยิงปลา slot gacor เกมสล็อต slotonline https://www.prevestdenpro.com/wp-content/product/ ยิงปลา bewin999 scatter hitam http://157.245.71.105/