रिपोर्ट
बलराम
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
लखीमपुर खीरी में मंगलवार देर शाम पकड़े गए सेक्स रैकेट में शामिल एक युवती और युवक की रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव आई है। पुलिस ने दोनों को जगसड़ स्थित कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ सिटी एसएन तिवारी ने बताया कि पुलिस दोनों संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली इलाके के मोहल्ला गंगोत्रीनगर के एक मकान में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। जिसमें छापामारी के दौरान पुलिस ने मौके से पांच पुरुष एवं पांच महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था।पुलिस द्वारा पकड़ी गई महिलाएं और पुरुषों के संबंध में पड़ताल की जा रही है।पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।बताया जा रहा है कि इस स्थान पर शहर क्षेत्र के अलावा आसपास के इलाकों से महिलाएं व पुरुष आते रहते थे। सेक्स रैकेट चलाए जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने सूचना को संज्ञान में लेते हुए पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर सीओ संजय नाथ तिवारी की अगुआई में कोतवाली व महिला थाना पुलिस ने मोहल्ले में सेक्स रैकेट चलाने वाले घर पर छापा मारा। छापामारी के दौरान पुलिस फोर्स देखकर घर में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से पांच महिलाओं व पांच पुरुषों को पकड़ लिया था।पकड़ी गई पांच महिलाओं में कुछ ग्रामीण क्षेत्रों से बुलाई गई थीं।पांचों पुरुष शहर के रहने वाले हैं। सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया। जिनमें से एक युवक और एक युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।