भांजों द्वारा मामा की ईंट से कुचलकर की गयी हत्मामले में पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल रवाना किया

रिपोर्ट
सारनाथ
कुरावली मैनपुरी संदेश महल समाचार

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी के थाना कुरावली के मोहल्ला कुंवरपुर निवासी सर्राफ बसंत कुमार की हत्या दिनदहाड़े भांजों ने किया था। दिनदहाड़े की गई हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेज दिया है। मामले में एक आरोपी महिला फरार है।
दस सितंबर की दोपहर बसंत कुमार सब्जी मंडी की ओर जा रहे थे,तभी व्यापारिक और पारिवारिक विवाद को लेकर भांजों ने ईंट से कूचकर हत्या कर दी थी। मौके पर जमा भीड़ के उग्र होने पर आरोपी भागकर पास ही थाने में घुस गए थे। इस मामले में बहनोई राजेश, बहन उमा, भांजे धर्मेंद्र, शिवम और शिवशंकर को नामजद किया गया था।प्रकरण में
उमा की गिरफ्तारी न होने व आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने शव थाने के सामने रखकर जाम लगाया था। शनिवार को पुलिस ने चार आरोपी राजेश, शिवम, धर्मेंद्र और शिवशंकर को जेल भेजा। प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार चौहान ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्या की बात कबूल की है। इसके पीछे दुकान बंटवारे के रुपयों की रंजिश बताई है।