रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
तमिलनाडु में सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के अन्य सैन्य अधिकारियों का निधन देश की अपूर्णीय क्षति है। सीडीएस श्री रावत ने अपने अनुभव, कौशल और अदम्य साहस की बदौलत देश को सैन्य क्षेत्र में बुलंदी पर पहुंचाने का सफल प्रयास किया है। उनके निधन से समाज ही नहीं बल्कि समूचा देश स्तब्ध और दुखी है। उक्त बातें संत कबीर नगर जिले में सामाजिक संरचना के अग्रदूत एवम् सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कही। डा चतुर्वेदी ने कहा की सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना ने अंतरवेदना को झकझोर दिया है। ऐसी घटनाएं समाज और देश के लिए स्तब्धकारी हैं। डा चतुर्वेदी ने अपने सहयोगियों और मित्रों के साथ सेना हेड और उनकी पत्नी तथा अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।