गुरु तेगबहादुर के शहीदी दिवस पर सम्मिलित हुए समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

सिख धर्म के नवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना सब कुछ अर्पित करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका अदम्य साहस और देशभक्ति युग युगांतर तक मानव समाज के लिए प्रेरणादाई रहेगा। गुरु तेग बहादुर जी के दिखाए मार्ग पर चल कर ही हम धर्म और मानवता की रक्षा करके समाज तथा देश को मजबूत बना सकते हैं।

उक्त बातें कबीर नगर जिले में सामाजिक संरचना के अग्रदूत एवम् सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बुधवार को सिख धर्म के नवें गुरु गुरु तेग बहादुर के शहीदी पर्व पर खलीलाबाद स्थित गुरुद्वारा में शीश झुकाने के बाद कही। डा चतुर्वेदी ने कहा की गुरु तेग बहादुर ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए जिस पराक्रम और शौर्य के साथ जंग में अपनी कुर्बानी दिया वह युग युगांतर तक मानव समाज के लिए अनुकरणीय रहेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा की गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान आज के परिवेश में सर्वाधिक अनुकरणीय है। उनके ही सिद्धांतों पर चल कर ही समाज और देश को एकसूत्र में बांध कर विश्व का सिरमौर बनाया जा सकता है। इससे पहले गुरु तेग बहादुर जी के बलिदानी पर्व पर डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के गुरुद्वारा पहुंचते ही गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष अजित सिंह और सतविंदर पाल सिंह उर्फ जज्जी ने डॉ चतुर्वेदी और जिलापंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव को सिरोपा देकर सम्मानित किया। समाजसेवी डॉ चतुर्वेदी और जिलापंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने गुरु के सामने शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया और गुरुवाणी का आनंद लिया। इस दौरान रवींद्र यादव, सुभाष तिवारी, आनंद ओझा, शंकर यादव, राम अशीष यादव, राकेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।