बेटे के जन्मदिन पर हुई हर्ष फायरिंग में मां की मौत का मामला

 

रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

थाना क्षेत्र के चकमदन गांव में देर रात बेटे के जन्मदिन पर हुई हर्ष फायरिंग में मां की मौत के मामले में पुलिस ने पति की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी जयराम निवासी देवकली थाना फरधान की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दी है। उधर, बेटा और चार माह की दुधमुंही बच्ची के सिर से मां का साया उठने से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई थी।
बताते चलें कि चकमदन गांव निवासी प्रदीप कुमार वर्मा के तीन साल के बेटे अर्णव का जन्मदिन मनाया जा रहा था, जिसमें प्रदीप के मौसेरे भाई आरोपी जयराम की हर्ष फायरिंग ने बेटे और उसकी चार माह की दुधमुंही बहन नैना के सर से मां का साया छीन लिया। प्रदीप का विवाह सदर कोतवाली के चौकी महेवागंज क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव निवासी शत्रोहन लाल की पुत्री अनीता से हुआ था।
परिजन बताते हैं कि आठ साल बाद बड़ी मन्नत से उसे पुत्र के रुप में अर्णव मिला था, जबकि अभी चार माह पहले ही उनके घर में बिटिया नैना का जन्म हुआ था। जिस घर में खुशियां मनाई जा रही थी वहां अब गम का माहौल बना हुआ है। अनीता की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया है। जबकि, घर में दोनों बच्चे की निगाहें मां को ढूंढ रही हैं।
परिजन का कहना है कि जयराम नशे की हालत में था। उसे बार बार यह कहा जा रहा था कि वह फायरिंग न करे। अगर करे भी तो घर के अंदर न करके वह घर के बाहर जाकर फायरिंग करे। लेकिन, आरोपी ने किसी की नहीं सुनी और नशे में फायरिंग कर दी।
उधर, मृतका के पति प्रदीप का कहना है कि मौसेरे भाई जयराम ने जान बूझकर गोली नहीं चलाई होगी। लेकिन जब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक तो असलियत सामने नहीं आएगी। आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही मामले में सही वजह सामने आ सकेगी। लेकिन जो कुछ भी हुआ है, वह पत्नी की मौत से टूट गए हैं। उधर, खीरी थाना प्रभारी रंधा सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी जयराम तलाशा जा रहा है। इसके लिए गांव में दबिश दी जा रही है।