रिपोर्ट
संदीप तिवारी
वाराणसी संदेश महल समाचार
कछवांरोड़ सेवापुरी ब्लॉक के छतेरी मानापुर में महामारी का समय चरम सीमा पर है। शासन प्रशासन कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ ही साफ सफाई पर विशेष बल देने की बात किया जा रहा है।उसके बाद भी ग्राम सभा छतेरी मानापुर के प्रधान समस्याओं के निस्तारण के बाबत उदासीनता बरते रहे है।अधिकारियों और प्रधानों को साफ सफाई व अन्य समस्याओं के निराकरण का फरमान तो सुनाया जाता है लेकिन मातहत उसका कितना पालन करते है।छतेरी मानापुर के हालात देखकर हकीकत का अंदाजा लग जायेगा । छतेरी मानापुर स्थानीय कस्बा में जगह जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है।नालिया बजबजा रही है व सड़को पर गंदे पानी का जमावड़ा लगा हुआ है।पास में स्थित मानेश्वर महादेव मन्दिर पर दर्शन करने वाले लोग परेशान है।स्थानीय निवासी राजमन तिवारी के घर के पास कूड़े का अंबार लगा हुआ है। साफ सफाई के अभाव में मार्ग की नालियां जाम है। जिसे साफ कराये विगत दस वर्ष के ऊपर हो गया है ।जिसके कारण नाबदान का पानी भी रोड़ पर बहता है। यह कितनी बड़ी विडम्बना है। गाँव के लोगो ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए शीघ्र साफ सफाई कराने की माँग की है।