किसानों को सुगन्धित पौधों के खेती के बारे में किया जागरूक

 

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

स्थानीय तहसील के पौली विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौरा कला में बृहस्पतिवार को किसानों की आय दोगुनी करने के मद्देनजर सीमैप एरोमा मिशन लखनऊ द्वारा एक दिवसीय किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मौजूद किसानों को सुगन्धित औषधिय पौधों की खेती से आय दोगुनी करने की जानकारियां दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे कृषि वैज्ञानिक राकेश पाल सिंह ने मौजूद किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समय की मांग को देखते हुए किसानों को कम लागत से खेती से सोना उगलने वाली औषधीय गुणों से भरपूर खस, लेमन ग्रास, मेंथाल, पामारोजा व जिरेनियन आदि सुगंधित पौधों की खेती करना चाहिए। जिससे किसानों की आय दो से तीन गुना प्राप्त हो सके। इस मौके पर घरभरन चौधरी, अशोक चौधरी, रामचन्दर चौधरी, मनीराम गुप्ता, अशोक मौर्या,अमरजीत, गरिजेश सहित तमाम किसान मौजूद रहे।