वायरल फीवर से महिला की मौत,लोगों की जांच के लिए भेजा गया सैंपल

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के गांव दिवरई मे डेंगू से एक महिला की मौत हो गई। जिसकी सूचना के बाद मुख्यचिकित्साधिकारी द्वारा स्वास्थ्य टीम के साथ गांव पहुंचकर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। वहीं बीमार लोगो का प्राथमिक विद्यालय मे अस्थाई स्वास्थ्य शिविर लगाकर उपचार किया गया।
नगर कुरावली के बेहद करीब बसे गांव दिवरई निवासिनी इंद्रवती पत्नी कालीचरन उम्र 50 बर्ष लगभग की रात एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा मे डेंगू बुखार से मौत हो जाने की सूचना पर मुख्यचिकित्साधिकारी अशोक कुमार पांडेय,एसडीएम अनूप कुमार चिकित्साधीक्षक डा.मुनेन्द्र सिंह चौहान,ने पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान,के साथ गांव में पहुंचकर घर -घर जाकर बीमार लोगो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 138 लोग बुखार से ग्रसित पाये गए। वहीं ग्रसित पाए गए लोगों का गांव के प्राथमिक विद्यालय मे स्वास्थ्य टीम द्वारा केंप लगाकर उपचार किया गया। एक महिला मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया। इस संबंध मे चिकित्साधीक्षक डा. मुनेन्द्र सिंह चौहान ने बताया। एसएन मेडिकल कालेज मे इलाज के दौरान हुई महिला की मौत के कारण मे डेगू की पुष्टि नही हुई है। गांव मे वायरल बुखार फैल रहा है। यहां पर बुखार के 138 मरीजो को देखकर उन्हे दवा दी गई। ज्यादातर मरीज वायरल बुखार से पीडित है। संदिग्ध दो दर्जन लगभग मरीजो की मलेरिया व डेंगू की जांच के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे है।