रिपोर्ट
जेपी रावत
शामली संदेश महल समाचार
भारतीय किसान संगठन ने कादरगढ़ गांव में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। किसानों ने चेतावनी दी कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शन के दौरान संगठन के चरथावल ब्लॉक अध्यक्ष बबली शर्मा ने कहा कि कादरगढ़ गांव एक करीब डेढ़ किमी का रास्ता मुजफ्फरनगर जिले के गांव टांडा जाता है। इसके अलावा इस मार्ग से ज्ञानामाजरा,बाढ़,बलवाखेड़ी,पिलखनी, दुधली आदि गांवों को जाने का रास्ता भी है। कुछ लोगों ने इस मार्ग पर अवैध कब्जा भी कर रखा है।जो मार्ग बचा हुआ है वह जर्जर हालत में पड़ा है।आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं।ग्रामीण कई बार मुजफ्फरनगर व शामली प्रशासन को शिकायती पत्र भी भेजा है। चुके लेकिन दोनों जिलों का सीमा विवाद न सुलझने के कारण लोगों की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे।धरने में रामपाल सैनी, भूपेंद्र,सबोध प्रधान,जल सिंह,देवेंद्र,विनोद पिलखनी, पदम अलीपुर, कदम सिंह,बिल्लू राणा,कंवरपाल,ठाकुर कृष्णपाल आदि मौजूद रहे।