युवक की मौत के मामले में विद्युत कर्मचारियों पर दर्ज किया गया मुकदमा

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल ब्यूरो

मैनपुरी के थाना आंछा क्षेत्र के ग्राम बल्लमपुर निवासी गोविंद पुत्र सुरेशचन्द्र की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई मौत के मामले में अंततोगत्वा विद्युत कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
बताते चलें कि आज थाना पुलिस ने आज धारा 304ए के तहत कार्यवाही करते हुए अवर अभियंता नारायण सिंह व लाइनमैन व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक जगदत्त सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कल जो हुआ वह बेहद दुखदाई था। जिसके तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच चल रही है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा।