जिला खनिज फाउण्डेशन न्यासशासी निकाय की बैठक हुई सम्पन्न डीएम ने दिये आवश्यक निर्देश

रिपोर्ट
सूर्यप्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि न्यास निधि में जमा धनराशि का व्यय शासनादेश के अनुसार ही कराया जाये। कोविड रोगियों के उपचार हेतु आवश्यक उपकरणों की शासन के निर्देशों के अनुसार क्रय किये जाने एवं मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर हेतु आवश्यक प्रबन्ध हेतु समिति की सहमति के आधार पर जिलाधिकारी ने इस शर्त के साथ अनुमति प्रदान की कि शासन के निर्देशों के अनुसार आगणन पारदर्शी रूप से किया जाये तथा सभी इस्टीमेट का परीक्षण पी0डब्लू0डी0 से कराया जाये। उन्होंने कहा कि दरें प्रतिस्पर्धात्मक होनी चाहिये तथा वर्तमान में कोविड के संक्रमण के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुये एक माह के भीतर पूर्ण कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के जे0ई एवं संबंधित अधिकारियों को स्थलीय भ्रमण करते हुये आख्या प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि आख्या फोटोयुक्त होनी चाहिये जिसमें वर्तमान स्थिति स्पष्ट दिखायी दे। उन्होंने कहा कि शौचालय एवं मल्टिपल हैण्डवाश का प्रबन्ध अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाये।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक वर्मा, जिला खनन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।