रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
शिवानी की संदिग्धावस्था में हुई मौत की सुई आखिर वही पर टिक जाती है। जहां से शुरू होती है आनरकिंलिग की कहानी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल कर रही है। पड़ताल में सामने आए आए अहम सुराग से साफ जाहिर हो रहा है कि मौत की गुत्थी सुलझाने के करीब है पुलिस।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव घुटारा निवासी निमेस कुमार की 14 वर्षीय पुत्री शिवानी की शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पुत्री ने बंद कमरे में खुदकुशी की है। उन्होंने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा है। शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की कहानी झूठी साबित हुई। किशोरी की गला दबाकर हत्या की गई थी। रिपोर्ट आने के बाद प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही फोरेंसिक टीम के साथ एक बार फिर किशोरी के घर पहुंचे और जांच की।
पुलिस को परिजनों पर ऑनर किलिंग का शक
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से किशोरी की मौत होना बताया गया है। परिजन आत्महत्या का मामला बता रहे थे। जांच में जुटी पुलिस मान रही है कि कहीं न कहीं परिजनों ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की है। पुलिस को परिजनों पर ऑनर किलिंग का शक है। इसी के तहत पुलिस परिजनों से पूछताछ की रही है।
बेहोशी की हालत में दबाया गया गला
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले किशोरी के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया। इसके चलते शायद वह बेहोश हो गई होगी। इसके बाद उसका गला दबाया गया। खुदकुशी दर्शाने के लिए क्राइम सीन भी बनाया गया।
दोबारा हो सकता है पोस्टमार्टम
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की मौत गला दबाकर होने के चलते पुलिस पूरे मामले में नए सिरे से जांच में जुट गई है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि किशोरी के शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराए जाने पर विचार किया जा रहा है।