लूट की सूचना पर पहुंची तीन थानों की पुलिस मामला कुछ और निकला

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

बियर ठेके के सेल्समैन से लूट की सूचना मिलने के बाद तीन थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गई। और फूलापुर गांव निवासी दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। जांच के दौरान लूट की सूचना झूठी निकली।पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की है।
बताते चलें कि थाना कुर्रा क्षेत्र में बाईपास मार्ग भदौलपुर चौराहा पर श्रीकांत निवासी गांव मलूपुर थाना कुर्रा का बियर ठेका है। ठेका पर नगला भवानी निवासी अनुज यादव सेल्समैन है।देर रात ठेका बंद करने के बाद वह बाइक से घर लौट रहा था। नवाटेढा मार्ग शहीदाबाद सेंगर नदी पुल के पास पहुंचने पर अनुज ने पुलिस को फोन कर 40 हजार रुपये लूट की सूचना दी। इस पर थाना कुर्रा, एलाऊ और बरनाहल थाने का फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गयी।सेल्समैन ने फूलापुर गांव निवासी किशन व लाखन यादव के नाम बताए। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पीड़ित व आरोपियों से पूछताछ की। सेल्समैन ने पुलिस के सामने कबूल किया कि सुबह बियर लेने आए किशन से कहासुनी हो गई थी। वह धमकी देकर गया था। इसलिए उसने दोनों को फंसाने के लिए लूट की सूचना दी थी। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की है।