syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

माओवादी हमले में मैनपुरी का लाल शहीद पार्थिव शरीर का इंतजार

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी जनपद के कुरावली थाना क्षेत्र के गांव नानामऊ निवासी असम राइफल्स का जवान छत्तीसगढ़ में माओवादियों के हमले में शहीद हो गए। शहादत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। और गांव के हर शख्स की आंखें नम हो गई।लोग पार्थिव शरीर आने के इंतजार में हैं।
बताते चलें कि नानामऊ निवासी 52 वर्षीय वीरेंद्र यादव असम राइफल्स में छत्तीसगढ़ के डिबरागढ़ में तैनात थे। वह अपने साथियों के साथ पानी का टैंकर भरवा कर ला रहे थे। रास्ते में माओवादियों ने टैंकर पर हमला बोल दिया। गोली लगने से वीरेंद्र यादव शहीद हो गए। टैंकर चालक घायल हो गया। छत्तीसगढ़ से वीरेंद्र के परिवार के लोगों को शहादत की खबर दी गई। शहीद का बड़ा पुत्र बबली यादव भी असम राइफल्स में अरुणाचल प्रदेश में तैनात है। उनके दो छोटे बेटे तपन चंद्र व दीपक यादव गांव में रहकर खेती करते हैं। वीरेंद्र की शहादत की खबर जैसे ही गांव पहुंची पूरा गांव शोक में डूब गया।बड़े पुत्र ने परिजनों को बताया कि पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया जाएगा।