पत्नी को नंगा कर पति ने गुप्तांग को डंडे से किया घायल महिला अस्पताल में भर्ती

रिपोर्ट
जेपी रावत
कन्नौज संदेश महल समाचार

पति द्वारा की गयी शर्मनाक यातना ने पत्नी को नंगा कर गुप्तांग को डंडे से घायल कर मानवता पर प्रहार किया है। इंसान से शैतान बनें पति ने पत्नी के साथ ऐसा कृत्य कर डाला, जिससे मानवता शर्मसार हो उठी है।
गौरतलब हो कि मामला उत्तर प्रदेश के जिला कन्नौज के सदर कोतवाली के गांव आकिलपुर की है। दिल दहला देने वाली वारदात में बताया जा रहा है कि पच्चीस वर्षीय पति नशे का आदी है, जो बाइस वर्षीय पत्नी के साथ आए दिन नशें की हालत में मारपीट करता रहता था।हद तो तब हो गई जब पति नशे की हालत में बेरहमी से पीटते के बाद उसके नाजुक अंग को डंडे से घायल कर दिया।पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। माजरा देख आरोपी की मां जब बहू को बचाने पहुंची मां के साथ भी युवक ने मारपीट की। पत्नी को अन्य परिजनों की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.निधि गोयल ने उपचार शुरू किया है।
सूचना पर सीएमएस डॉ. शक्ति बसु पहुंच गए पीड़िता से पूछताछ की। सीएमएस ने बताया कि महिला के नाजुक अंग से रक्तस्राव अधिक हो रहा है। आशंका है कि उसके गर्भ में भी गहरी चोटें आई हैं। पीड़िता को कानपुर के हैलट अस्पताल ले जाने की राय दी गई है। वहीं कोतवाल विकास राय ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।