भगवताआश्रम ने समाधान दिवस मे प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर तहसील महोली के अंतर्गत ग्राम पकरिया पाण्डेय के निवासी भगवताआश्रम पुत्र समलिया प्रसाद ने गांव के ही मुन्ना लाल पाण्डेय के विरुद्ध तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि अवैध कब्जे के संबंध में हल्का लेखपाल द्वारा चक मार्ग की नाप की जा रही थी तभी मुन्ना लाल पाण्डेय व उनके पुत्र संजू ने वहां जाकर भगवताश्रम को अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया था। आरोप यह भी है कि मुन्नालाल पाण्डेय एक दबंग किस्म के व्यक्ति हैं।जो गांव की अधिकतर खाली पड़ी जमीनों पर अपना कब्जा कब्जा कर रखा है। साथ ही स्कूल की भी जमीन पर भी कब्जा कर रखा है।जो मुझे अकेला समझकर भद्दी भद्दी गालियां देकर धमकाया जाता है। इस संबंध में पीड़ित ने प्रशासन के जिम्मेदार लोगों को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज करवा चुके हैं किन्तु शिकायत पर क्या भगवताआश्रम को न्याय मिलेगा यह भविष्य के गर्भ में है।