रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
सरकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड रामगढ़ सीतापुर में चल रहे सात दिवसीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेले का समापन हो गया अंतिम दिन कुल 16 कृषकों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई।
कार्यक्रम में माधव राम जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रामगढ़,अखंड प्रताप सिंह सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड रामगढ़ द्वारा बताया गया कि अब तक कृषक मेले में कुल 165 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिनका निस्तारण उसी दिन कराया जाता रहा है।कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए मेले में तिथि वारवार गन्ना पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। अंतिम दिन राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक सुभाष चंद्र,मातादीन,अखिलेश पाल,नीरज पटेल,राम सेवक,विजय प्रकाश एवं चीनी मिल रामगढ़ श्री रामशुक्ला सीनियर सीडीओ व अन्य चीनी मिल कर्मचारी, कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु उपस्थित रहे।इस मौके पर इंद्रजीत सिंह, सुरेश सिंह, सियाराम, राजेश परमार, राजा सिंह, विजय तिवारी मौजूद रहे।