पत्नी बिठाओ बाइक का नहीं कटेगा चालान

रिपोर्ट
जेपी रावत
कन्नौज संदेश महल समाचार

पुलिस महकमे ने बाइक सवारों को राहत दी है। अब बाइक पर चालक के साथ पत्नी या फिर असहाय व्यक्ति बैठकर सफर कर सकेगा। सभी उप निरीक्षकों और कोतवाल को यह निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
बताते चलें कि देश में कोरोना की रोकथाम के लिए बाइक पर सिर्फ एक व्यक्ति के सफर करने की अनुमति दी गई है। चेकिंग के दौरान बाइक पर दो लोगों के मिलने पर पुलिस चालान कर रही थी। किंतु कोविड-19 के तहत जारी हुई इस गाइड लाइन में बाइक सवारों को ढील दी गई है। अब बाइक पर चालक के साथ पत्नी,बीमार,असहाय,वृद्ध,घायल या निशक्तजन सफर कर सकेंगे। सफर के दौरान हेलमेट और मास्क का प्रयोग अनिवार्य रहेगा।
अगर मास्क या हेलमेट नहीं लगा है तो पुलिस चालान काटेगी। एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि सभी उप निरीक्षकों और कोतवाली प्रभारी को यह निर्देश दिए गए हैं कि बाइक चालक के साथ पत्नी या निशक्त को रोककर चालान नहीं किया जाएगा।इसके अलावा किसी जरूरी या आपात स्थिति में परिवार की महिला है तो उसे भी ढील दी जाएगी।