मंदिर में शादी रचाकर घर लौट रहे दूल्हे की सड़क हादसे में मौत

रिपोर्ट
जेपी रावत
कुशीनगर संदेश महल समाचार

इसे काजल की किस्मत कहा जाए कि कुदरत का फैसला शादी के चंद घंटों में पति की मौत ने तो खुशियों को मातम में बदल दिया।
उत्तर प्रदेश के जिला कुशीनगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स शादी कर पत्नी को लेकर घर लौट रहा था कि घटना दुघर्टना में उसकी ही मौत हो गई है। वहीं इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं।
बताते चलें कि रामकोला थाना क्षेत्र के धर्मसमधा दुर्गा मंदिर पर शादी करके लौट रहे परिवार के लोग रामकोला-कसया मार्ग पर हादसे का शिकार हो गए। अमवा मंदिर के समीप अनियंत्रित टैंपो पलट जाने से इसमें सवार दूल्हे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई। घायल मां को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के चलते दोनों परिवारों में दुःख का पहाड़ टूट गया।


थाना तुर्कपट्टी क्षेत्र के गांव धनौजी निवासी धर्मेंद्र 22 वर्ष पुत्र कैलाश का विवाह जिला देवरिया के थाना तरकुलवा के सोनहुला रामनगर निवासी धर्मवीर की पुत्री काजल 20 वर्ष से तय थी। दोनों परिवारों की सहमति पर रामकोला के धर्मसमधा मंदिर में इनकी शादी कराई गई।दोनों परिवारों की मौजूदगी में वर-वधु ने एक-दूसरे को माला पहनाई। विवाह के उपरांत शाम करीब चार बजे धर्मेंद्र अपनी दुल्हन काजल तथा मां विद्यावती देवी तथा सास शकुंतला देवी व साले अमित के साथ टैंपो से कसया के लिए चल दिए। रामकोला-कसया मार्ग पर अमवा मंदिर के समीप पहुंचे थे कि  टैंपो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया।
दूल्हे धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और मां विद्यावती का पैर टूट गया। आसपास के लोगों ने दोनों को रामकोला सीएचसी भेजा जहां डॉक्टर ने  धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया और घायल विद्यावती देवी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची रामकोला पुलिस ने धर्मेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।