किन्नर ने पत्नी को प्रेमी की बाहों में देख फरसे से सिर काटकर पैदल पहुंचा थाने

रिपोर्ट
जेपी रावत
बांदा संदेश महल समाचार

किन्नर अपनी पत्नी को प्रेमी की बाहों में देखकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। जबकि उसके प्रेमी पर भी हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद महिला के कटे सिर को थाने लेकर पहुंच।

विलखते परिजन

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जिला बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र स्थित नेतानगर निवासी किन्नर यादव ने सुबह करीब साढ़े 6 बजे पड़ोसी युवक रवि 35 वर्ष पुत्र सूरज भान को अपने घर बुलाया और फरसा से हमला कर दिया। रवि के कनपटी और चेहरे पर गंभीर चोट आई। इसके बाद किन्नर ने अपनी पत्नी विमला 35 वर्ष पर फरसे से वार किया। जान बचाने के लिए विमला पड़ोसी ननकीवा के घर मे घुस गई। पति भी जबरन घर में घुस गया और फरसे से पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया।किन्नर एक हाथ में फरसा और दूसरे हाथ में पत्नी का सिर लेकर घटनास्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर खुद कोतवाली पहुंचा और खुद को पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया।

घायल रवि को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस को मिली जानकारी पर अधिकारी घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया।चर्चा है कि घटना अवैध संबंधों को लेकर हुई है। अवैध संबंधों के शक में किन्नर ने अपनी पत्नी विमला की हत्या कर कथित प्रेमी रवि को भी जान से मारने का प्रयास किया।