रिपोर्ट
कार्यालय
मुरादाबाद संदेश महल समाचार
मझोला के ध्रुव अपहरण कांड में आरोपी मां शिखा और उसके प्रेमी अशफाक को अभी जेल में ही रहना होगा।अधिवक्ताओं की हड़ताल की वजह से जमानत पर सुनवाई फिर टल गई।अगली तारीख 19 अक्तूबर मुकर्रर की गई है।
बताते चलें कि मझोला थाना क्षेत्र के लाइन पार रामलीला मैदान के पास रहने वाले फाइनेंस कंपनी कर्मचारी गौरव कुमार के पांच साल के बेटे ध्रुव का सात अगस्त को अपहरण कर लिया था।आठ अगस्त को ध्रुव गाजियाबाद के कौशांबी से बरामद हुआ था। पुलिस ने इस मामले में ध्रुव की मां शिखा और तेलंगाना निवासी अशफाक व इमरान खान को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दावा किया कि शिखा ने प्रेमी अशफाक संग घर बसाने के लिए अपने बेटे ध्रुव का अपहरण कराया था। तब से तीनों आरोपी जेल में बंद हैं।आरोपी शिखा और अशफाक ने अपने अधिवक्ता अभिषेक शर्मा के जरिये अदालत में जमानत के लिए प्रार्थना पक्ष दाखिल किया है। शुक्रवार को अदालत में जमानत पर सुनवाई होनी थी, किंतु अधिवक्ताओं की हड़ताल की वजह से न्यायिक कामकाज ठप रहा। जिस कारण शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई टल गई। जिला शासकीय अधिवक्ता नितिन गुप्ता ने बताया कि अब इस मामले में 19 अक्तूबर को सुनवाई होगी।