रिपोर्ट
सारनाथ शाक्य
कुरावली/ मैनपुरी संदेश महल समाचार
एसडीएम की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को सुना गया। अधिनस्थों को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देश दिये। शनिवार को एसडीएम अनूप कुमार व सीओ डीपी गौड़ की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को सुना गया। एसडीएम अनूप कुमार ने क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो को आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि ग्रामीणों क्षेत्रों में जाकर किसानों को मुनादी कराकर किसानों को जागरूक किया जाये कि अवशेष को न जलाएं। तथा सरायलतीफ़ में दवंगो द्वारा खेत की मेड़ काटकर अम्बेडकर पार्क की जमीन में प्रवेश करने पर प्रधानपति संदीप राठौर ने प्रार्थना पत्र दिया जिसमें एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगों को निर्देशित किया गया कि मौके पर जाकर तत्काल समस्या का समाधान किया जाये।एसडीएम ने कड़े लहजे में अधीनस्थों से कहा कि भूमि व कब्जा समन्धित शिकायतें मौके पर जाकर निस्तारण किया जाये।समाधान दिवस में आने बाली शिकायतें बिलम्ब नही होनी चाहिये।तुरंत निस्तारण किया जाये। सीओ डीपी गौड़ ने थाना परिसर में हुये समाधान दिवस के मौके पर कहा कि थाने में आने बाले पीड़ितो को किसी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। महिलाओं को थाने में आने पर वरीयता दी जाये। थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि समाधान दिवस में पुलिस समन्धित आयी हुई शिकायतों को पुलिस टीम भेजकर निस्तारण कराया जायेगा। किसी भी सूरत पर लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी पीडितों को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता है।
इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुखवीर सिंह, उपनिरीक्षक अजय सिंह मलिक, मुकुल कुमार, कस्वा इंचार्ज राजकुमार, दुष्यंत कुमार विकास कुमार, कां विकास,गौरव लेखपाल रजनेश पांडेय,देवेंद्र सिंह,प्रदीप कुमार,ऋषि कुमार, कु. रस्मी,अनुराधा,मनोज कुमार,राकेश यादव, नरेंद्र कुमार,विपिन कुमार,विनोद भारती,आशाराम लोग मौजूद रहे।