सीतापुर संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट सूर्यप्रकाश मिश्र के साथ।
उपजिलाधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय व तहसीलदार चंद्रकांत त्रिपाठी, लेखपाल आनंद सिंह यादव स्वतंत्रता-संग्राम सेनानी स्वर्गीय गोविंद प्रसाद मिश्र उर्फ छेदृन के घर पहुंचकर उनकी पत्नी यशोमती देवी को अंगवस्त्र भेंट कर संम्मान किया।
ध्वजारोहण कर पुण्यतिथि मनाई स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उनको नमन किया अनेक लोगों ने अपने अपने विचार रखे प्रतिवर्ष सेनानी के निवास पर स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस ,2 अक्टूबर के कार्यक्रम होते रहते हैं,15 अगस्त के उपलक्ष्य मे सभी लोगों ने आजादी को आगे कायम रखने का संकल्प लिया।इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी परिवार के लोगो समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वेद प्रकाश मिश्रा,राकेश कुमार शर्मा जिला संयोजक सेनानी परिवार, सूर्य प्रकाश मिश्र, चंद्र प्रकाश मिश्र, दीपू मिश्र, बबलू मिश्रा, सत्येंद्र एवं स्वतंत्रता सेनानी का पूरा परिवार कार्यक्रम उपस्थित रहे।
इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण की संभावना के मद्देनजर स्वतंत्रता सेनानियों का उनके घर पर ही जाकर सम्मान किया जा रहा है। राज्य सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए मोहल्ले वासियों ने कहा कि यह सम्मान हर्ष और उनके जैसे सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग के प्रति सरकार की श्रद्धा को प्रकट करता है।