रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
भोगांव महिलाओं को प्रोत्साहन के लिए शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान में ग्रामीण अंचल की महिलाओं की सहभागिता जरूरी है महिलाओं को जागरूक करने के लिए मिशन शक्ति अभियान कराकर साबित होगा
ये बात एसडीएम सुधीर कुमार सोनी ने तहसील सभागार में मिशन शक्ति अभियान की गोष्ठी में कही उन्होंने कहा कि इस अभियान से महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा का जज्बा जगेगा बालिकाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार और पुलिस बेहतर प्रयास कर रही है सीओ अमर बहादुर सिंह ने कहा कि बालिकाओं के साथ होने वाली घटनाओं के रोकथाम और उनके अधिकारों से रूबरू कराने के लिए मिशन शक्ति अभियान शुरू किया गया है इस अभियान के जरिए महिला उत्पीड़न की घटनाओं के साथ ही छेड़छाड़ की वारदातों पर लगाम लगेगी कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों में कोरोना काल में बेहतर काम करने वाले महिला कर्मचारियों को एसडीएम और सीओ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया सीओ सिटी अभय नरायन ने मिशन शक्ति की सफलता के लिए जागरूकता लाने की अपील की कार्यक्रम में तहसीलदार अजीत कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक रामस्वरूप यादव आरके आकांक्षा अग्निहोत्री उपनिरीक्षक नीता माहेश्वरी रूपेश चौधरी सोनिया लवानिया मौजूद रहे।