syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम ने शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण पर जोर

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

किशनी क्षेत्र में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि लंबित मंगलवार को किशनी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण पर जोर दिया डीएम ने निर्देश दिए कि लंबित शिकायतों को सात दिन में निस्तारित किया जाए यदि समाधान में लापरवाही या भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी आयोजन में चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया
संपूर्ण समाधान दिवस में गांव अर्जुनपुर निवासी प्रेमवती ने दबंगों द्वारा आलू की फसल बर्बाद करने की शिकायत की गांव बलरामपुर निवासी गौरीशंकर ने संपर्क मार्ग की कंटीली झाड़ियों को हटवाने शिवनारायण निवासी सोनासी ने जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने कृष्णा नगर निवासी नवीन कुमार द्वारा शौचालय बनाकर आम रास्ता अवरुद्ध करने की शिकायत की कुल 41 शिकायतें आईं इनमें से अधिकांश शिकायतें जमीन पर कब्जे की थीं डीएम ने सभी मामलों में राजस्व कर्मियों की टीमें बनाकर तीन दिन के अंदर शिकायत निस्तारित करने के आदेश दिए डीएम ने निर्देश दिए कि लेखपाल अविवादित भूमि की पैमाइश में विलंब न करें विवाद होने की दशा में निर्धारित शुल्क जमा कराकर पक्की पैमाइश कराएं संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में समझौता कराकर विवाद निपटाया जाए भूमि विवाद संबंधी कोई भी शिकायत अनिस्तारित न रहे राजस्व पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी ऐसे मामलों का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निदान कराएं विवाद की जानकारी संबंधित लेखपाल अपने थाने में अवश्य दर्ज कराएं।