दुकान से हज़ारों के मोबाइल चोरी

रिपोर्ट
सुशील शर्मा
घिरोर/मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के थाना व कस्बा घिरोर के मुख्य बाजार में सोमवार रात चोरों ने मोबाइल शाप को निशाना बनाया। जिसमें चोर शटर तोड़कर अंदर घुसे और लाखों रुपये की कीमत के मोबाइल चोरी कर ले गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
बताते चलें कि जनपद मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र के हाजीपुर नेरा निवासी नीटू गुप्ता की घिरोर में आगरा रोड स्थित ओपी गार्डन परिसर में तिरुपति कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान है। उनके भाई रवि गुप्ता दुकान पर बैठते हैं। मंगलवार सुबह वह दुकान पर पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था और 40 मोबाइल नहीं थे। दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए गए तो तीन लोगों द्वारा चोरी को अंजाम देने की बात सामने आई। सोमवार रात ढाई बजे तीन लोगों ने दुकान का शटर तोड़ा दो चोर बाहर खड़े रहे और एक ने दुकान के अंदर घुसकर मोबाइल चोरी किए। सीसीटीवी फुटेज में चोरों के चेहरे साफ नहीं दिख रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक घिरोर पहलवान सिंह ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है।

सिर्फ कीमती मोबाइल किए चोरी

चोरों ने चोरी करते समय केवल 10 हजार से अधिक कीमत के मोबाइल को ही चुराया। कम कीमत के मोबाइल और एलसीडी को हाथ भी नहीं लगाया। इससे माना जा रहा है कि चोरी से पहले चोरों ने दुकान की रेकी की होगी।