रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
आगरा संभाग प्रभारी संदेश महल समाचार
मैनपुरी में दिनो दिन बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ अस्पताल प्रशासन ने भी मंथन शुरू कर दिया है। यहां वार्ड और बिस्तरों को बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है। बुखार के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।अस्पताल खुला तो मरीजों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई ओपीडी में फिजीशियन और बाल रोग विशेषज्ञ के कमरों में भी भीड़ लगी रही फिजीशियन डा. जेजे राम का कहना है कि मौसम में बदलाव की वजह से वायरल और मलेरिया जोर पकड़ रहा है ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों द्वारा बुखार को लेकर लापरवाही बरती जा रही है।
दिनभर इमरजेंसी में भी मरीजों की कतार लगी रही यहां भर्ती होने वाले ज्यादातर मरीज बुखार से संबंधित थे बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन अब इनडोर में अतिरिक्त प्रबंध करा रहा है यहां 15 बिस्तर बढ़वाए जा रहे हैं इनडोर में बिस्तर कम पड़ने पर इन अतिरिक्त बिस्तरों पर मरीजों को शिफ्ट कराया जाएगा। अस्पताल में 10 बिस्तरों वाले डेंगू वार्ड को भी तैयार कर लिया गया है। यहां मच्छरों की रोकथाम के लिए मच्छरदानी के प्रबंध कराए गए हैं। सामान्य मरीजों को यहां जाने की मनाही है फिलहाल सिर्फ बुखार के मरीजों को ही यहां रखा जा रहा है।हम पूरी तरह से तैयार हैं। इमरजेंसी में बुखार के मरीजों को प्राथमिक उपचार देने के बाद राहत मिलते ही उन्हें इनडोर में शिफ्ट करा दिया जाता है इस संबंध में चिकित्सकों को भी अलर्ट किया गया है।