फोरलेन पर आवागमन शुरू करने से पहले केंद्रीय टीम लेगी जायजा

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

भोगांव फोरलेन निर्माण की गुणवत्ता को जांचने और वाहनों का आवागमन शुरू करने से पहले केंद्रीय टीम जायजा लेगी जीटी रोड फोरलेन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क को वाहनों के लिए खोलने से पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की टीम जायजा लेने आ सकती है। टीम की हरी झंडी के बाद ही सड़क पर टोल टैक्स लगना शुरू होगा जीटी रोड फोरलेन की प्रक्रिया जिले में तेज गति से चल रही है एटा जिले के बार्डर के गांव कल्यानपुर से कन्नौज के बार्डर नवीगंज तक 60 किमी सड़क को उच्चीकृत कर फोरलेन बनाने के लिए निर्माण एजेंसी ने काम तेज कर दिया है जीटी रोड फोरलेन की प्रक्रिया में अब तक जिले में 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है अब काम को जल्द पूरा करने के लिए एक बार फिर कवायद तेज कर दी गई है।एनएचएआइ के अधिकारियों ने इस संबंध में निर्माण एजेंसी को जानकारी साझा की है इस साल के अंत तक केंद्रीय टीम सड़क निर्माण का जायजा लेने जिले में आ सकती है।