श्रीमद्भागवत कथा तीसरे दिन श्री कृष्ण जन्म एवं नंदोत्सव का वर्णन

 

रिपोर्टर पवन कुमार
भोगांव /मैनपुरी संदेश महल समाचार पत्र

जनपद मैनपुरी थाना भोगांव रूई तहसील के सामने शकुंतला क्लीनिक ने श्रीमद् भागवत कथा का सप्ताह ज्ञान उत्सव में भोगांव से पधारे पुष्पेंद्र शास्त्री महाराज के द्वारा कथा के तीसरे दिन शुक्रवार को वामन अवतार श्री कृष्ण के जन्म की कथा एवं नंदोत्सव का वर्णन किया श्री कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए महाराज ने बताया की कंस की कारागार मैं बसु देव देवकी के भादो मास की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ उनका लालन-पालन नंद बाबा एक घर में हुआ था इसलिए नंद बाबा के गांव मैं श्री कृष्ण जन्म उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया और अपने माता पिता को कारागार से छुड़वाया श्री कृष्ण की जन्म की खुशी में शुक्रवार को कथा स्थल को विशेष रूप से माखन मिश्री प्रसाद वितरण किया गया सैकड़ों भक्तों ने नाच कूद कर नंदोत्सव मनाया इसी मौके पर उपस्थित रामलाल दीपक शकुंतला क्लीनिकआईएएस ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार अनिल प्रेम मास्टर साहब शिवराम मेहराम शकुंतला क्लिनिक आदि जगह के लोग भक्तगण उपस्थित रहे