सड़क हादसे में बेटे बहू और पोती की मौत माता-पिता को नसीब नहीं हुए अंतिम दर्शन

जयप्रकाश रावत
सीतापुर संदेश महल समाचार

सड़क हादसे में बिसवां कस्बे का एक परिवार ही खत्म हो गया। हादसे के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।वह धार्मिक यात्रा के लिए निकले हुए हैं। जिनको शायद जाते समय यह नहीं पता था कि लौटने पर उनको अपने पुत्र और पुत्रवधु को देखना भी नसीब नहीं होगा। गांव ईदगाहपुरवा निवासी जाबिर ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। पांच दिन पहले वह अपनी पत्नी खुशनुमा व बेटी जन्नत के साथ अपनी ससुराल लखीमपुर के गांव त्रिलोकपुर गया था। वहां उसे अपनी साली की सगाई कार्यक्रम में शामिल होना था।गुरुवार को वह अपने साले चांद के साथ बाइक से परिवार सहित लौट रहा था। तभी पलिया थाना क्षेत्र में वैन और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। टक्कर लगने से ट्रैक्टर का एक पहिया टूटकर अलग हो गया, जो कि बाइक से जा टकराया। हादसे में साले को छोड़कर अन्य तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर जब घर पहुंची तो पूरे घर में कोहराम मच गया। जिसने भी सुना वह दंग रह गया।जाबिर के माता-पिता हज करने के लिए 21 मई को निकल गए थे।हादसे की खबर नहीं दी गई है। दोनों को अंतिम समय अपने बेटे,बहू और पोती का चेहरा देखना नसीब नहीं हुआ। अब वह तीन जुलाई को ही वापस आएंगे। जाबिर के भाइयों जाहिद अहमद,वाहिद व हामिद ने ही रात में ही तीनों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।