पिता की मृत्यु संस्कार से लौट रहे परिवार की कार का टायर फटने से बेटे की मौत दो घायल

रिपोर्ट
कार्यालय
आगरा संदेश महल समाचार

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कानपुर से दिल्ली जाते समय कार का टायर फटने से पलट गई।जिसमे एक बालक की मौत के साथ माता पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें आगरा अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

बताते चलें कि विवेक सचान गांव भोजेपुर थाना सजैती कानपुर से अपने पिता की मृत्यु संस्कार करने के बाद दिल्ली के लिए कार संख्या डीएल 2सी एवी 2843 से रवाना हुए थे।कार सुबह लगभग तीन बजे जैसे ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर पांच पर सीताराम की मढैया और बीझामई के मध्य पहुंचे तभी अचानक कार का पहिया फट जाने के कारण पलट गई। कार मे बैठे लोगों मे चीखपुकार मच गई।पीछे से आ रहे वाहनो को रोककर लोगों ने बडी मुश्किल से लोगों को कार से बाहर निकाला।घटना की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक डौकी अशोक कुमार उपनिरीक्षक जे.पी.अशोक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायल विवेक सचान पुत्र अमरेश कुमार ,उनकी पत्नी साधना ,13वर्षीय पुत्र शिव सचान और साला सौरभ पुत्र अनिल सचान निवासी आवास विकास अंशपुरम,थाना नौवस्ता कानपुर व चचेरा भाई लोकेन्द्र पुत्र गिरजाशंकर को आगरा उपचार हेतु भिजवाया गया।जहां उपचार के दौरान शिव सचान की मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।