रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
वेवर पुलिस ने अंर्तजनपदीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया।प्रेसवार्ता के दौरान सीओ अमर बहादुर ने गैंग के सदस्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह थाना पुलिस गग्गरपुर नहर पुल के पास चेकिंग कर रही थी। गांव कमलपुर की ओर से संदिग्ध बाइक सवार को आता देख रोका गया।
भागने की कोशिश पर हमराहियों ने पीछा कर कुछ दूरी पर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान नाम अवनीश कुमार उर्फ गोलू पुत्र बेटा लाल निवासी कमलपुर बताया। उसने बताया कि उसने बाइक चार दिन पूर्व भोगांव से चोरी की थी। अपने साथियों के नाम श्याम किशोर दुबे पुत्र रामकिशोर निवासी गांव रजीपुर थाना कमालगंज जिला फर्रुखाबाद, माजिद पुत्र जलालुद्दीन निवासी अलाउद्दीनपुर थाना कमालगंज, भजनलाल उर्फ पुजारी पुत्र घासीराम निवासी कुंदनपुर थाना किशनी बताया। पुलिस ने गिरोह के तीनों सदस्यों को चोरी की तीन बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए माजिद ने बताया कि दो बाइक उसने सलीम कुरैशी पुत्र शमीम कुरैशी, कलीम पुत्र सलीम सिद्दीकी गांव जरारी थाना जहानगंज फर्रुखाबाद को बेची हैं। पुलिस ने सलीम व कलीम को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए पुजारी के कब्जे से पुलिस को एक तमंचा कारतूस भी मिले।
प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोर करीब तीन साल से मैनपुरी व अन्य जनपदों में चोरी की वारदात अंजाम दे रहे थे।
****************************
. आवश्यक सूचना
प्रिय सुधी पाठकों,
बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जा रहा है कि आपके प्रतिष्ठित संदेश महल समाचार पत्र एवं बेब न्यूज पोर्टल आपसे आपकी लिखित रचनाएं आमंत्रित करता है। रचनाओं में आपके द्वारा लिखित कविताएं,आर्टिकल,लेख, आलेख, आलोचना व चुटकलें शामिल हो सकते हैं।
आप अपनी रचनाओं के अंत में—
अपना नाम———-
पता—————–
मोबाइल नंबर———-
लिखें सभी लेखकों व कवियों की रचनाओं को यथायोग्य स्थान देकर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
अपनी रचनाएं हमें ई-मेल पर भेजें।या फिर वाट्स अप नंबर पर।
वाट्स अप नंबर– 9455542358
sandeshmahal@gmail.com
**************