8 दिन पति ने रखा देवी व्रत, नवमी के दिन पत्नी की चढा दी नरबलि

रिपोर्ट
संदेश महल समाचार

8 दिन तक उपवास रखने के बाद नौवे दिन अपना व्रत खोलते हैं। किंतु छत्तीसगढ़ में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।जहां एक युवक ने 8 दिन उपवास रखने के बाद रात में अपनी पत्नी की नरबलि दे दी।
यह खौफनाक मामला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के चारपारा गांव में रात सामने आया है। जहां आगर नाम के युवक ने नवमी पर देवी मां की पूजन करने के बाद पत्नी की दर्दनक तरीके से  हत्या कर दी। सुबह जब घरवालों ने देखा तो पूजन के कमरे में खून से लथपथ महिला का शव पड़ा था।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर आरोपी को भी हिरासत में ले लिया। कमरे से एक लोहे का सब्बल भी मिला है, जिस पर खून लगा हुआ था। शुरूआती पूछताछ में आरोपी गुमराह करता रहा। कहने लगा की रात को उसके घर कुछ बदमाश घुसे हुए थे,जिन्होंने चोरी के चलते पत्नी की हत्या कर दी। लेकिन पुलिस ने जब कड़ाई से सवाल-जवाब किए तो वह अपने बयान बार-बार बदलता रहा। गांव के लोगों ने जब नवमी की सुबह यह खबर सुनी तो वह दहश्त में आ गए। हर कोई इस घटना के बार में बात कर रहा था। बता दें कि जिस रात यह घटना घटी उस रात उसके गर मेहमान आए हुए थे। जो कि रात में खाना खाने के लिए सभी ऊपर वाले कमरों में सोने चले गए थे। लेकिन सुबह जागे तो कमरे में खून ही खून पड़ा था और महिला मरी पड़ी हुई थी।पुलिस ने जब उससे पूछा की खून  शरीर में कैसे लगा हुआ है तो बोला कि उसने रात में बकरे को मारा था। पुलिस से उसने अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करने की बात भी कही।गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी ज्यादा किसी से बात नहीं करता है। वह गांव में झाड़-फूंक करता है और दूर-दूर से लोग  उसके पास इलाज कराने आया करते थे। ऐसी अशंका है कि उसने अपनी पत्नी की भी तंत्रमंत्र के चलते बलि दी होगी।मामले की जांच कर रहे हे टीआई अनूप एक्‍का ने बताया कि आरोपी नवरात्र में व्रत रखकर पूजा-अर्चना करता था। वहीं परिवार वालों का कहना है कि वह पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रही है।

*****************************
.              आवश्यक सूचना
प्रिय सुधी पाठकों,
बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जा रहा है कि आपके प्रतिष्ठित संदेश महल समाचार पत्र एवं बेब न्यूज पोर्टल आपसे आपकी लिखित रचनाएं आमंत्रित करता है। रचनाओं में आपके द्वारा लिखित कविताएं,आर्टिकल,लेख, आलेख, आलोचना व चुटकलें शामिल हो सकते हैं।
आप अपनी रचनाओं के अंत में—
अपना नाम———-
पता—————–
मोबाइल नंबर———-
लिखें सभी लेखकों व कवियों की रचनाओं को यथायोग्य स्थान देकर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
अपनी रचनाएं हमें ई-मेल पर भेजें।या फिर वाट्स अप नंबर पर।
वाट्स अप नंबर– 9455542358
sandeshmahal@gmail.com

**************