रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
थाना औंछा क्षेत्र के निवासी नगला महानंद प्रमोद कुमार पिछले एक वर्ष से परिवार सहित कस्बा औंछा के टंकी मुहल्ला में निवास कर रहे हैं।रात प्रमोद कुमार की पत्नी रूमा देवी 22 वर्ष लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली तभी हमलावरों ने फायरिग कर दी। पीठ में गोली लगने से रूमा देवी घायल होकर वहीं पर गिर पड़ी।गोली की आवाज सुनकर मुहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए पुलिस भी आ गई महिला को अस्पताल ले जाया गया वहां से सैफई रेफर कर दिया गया महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल पर दो जिदा कारतूस पड़े मिले हैं हालांकि पुलिस कारतूस मिलने से इन्कार कर रही है एसओ औंछा जगदत्त सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध है तहरीर नहीं मिली है।
*****************************
. आवश्यक सूचना
प्रिय सुधी पाठकों,
बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जा रहा है कि आपके प्रतिष्ठित संदेश महल समाचार पत्र एवं बेब न्यूज पोर्टल आपसे आपकी लिखित रचनाएं आमंत्रित करता है। रचनाओं में आपके द्वारा लिखित कविताएं,आर्टिकल,लेख, आलेख, आलोचना व चुटकलें शामिल हो सकते हैं।
आप अपनी रचनाओं के अंत में—
अपना नाम———-
पता—————–
मोबाइल नंबर———-
लिखें सभी लेखकों व कवियों की रचनाओं को यथायोग्य स्थान देकर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
अपनी रचनाएं हमें ई-मेल पर भेजें।या फिर वाट्स अप नंबर पर।
वाट्स अप नंबर– 9455542358
sandeshmahal@gmail.com
**************