7718955555 नंबर पर बुक होंगे इण्डेन गैस सिलेंडर

रिपोर्ट
कार्यालय
लखनऊ संदेश महल समाचार

उपभोक्ताओं को एक नवंबर से नया इस नंबर को 7718955555 डायल करना होगा। और
एसएमएस के जरिए गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं। यह जानकारी आईओसी के चीफ मार्केटिंग मैनेजर एसके त्रिपाठी ने दिया है।
महाप्रबंधक (एलपीजी) अरुण प्रसाद बताते हैं कि आईवीआरएस नंबर बदले जाने की जानकारी उपभोक्ताओं को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस से दी जा रही है।
एक नवंबर से सिर्फ बुकिंग कराने भर से सिलेंडर नहीं मिल जाएगा। अब गैस बुक कराने पर कस्टमर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे डिलीवरी ब्वाय को बताना होगा तभी वह सिलेंडर देगा। किसी का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो डिलीवरी ब्वाय उसे एप से अपडेट कर कोड जनरेट कर देगा। यह सिस्टम कमर्शियल सिलेंडर पर लागू नहीं होगा।

*****************************
.              आवश्यक सूचना
प्रिय सुधी पाठकों,
बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जा रहा है कि आपके प्रतिष्ठित संदेश महल समाचार पत्र एवं बेब न्यूज पोर्टल आपसे आपकी लिखित रचनाएं आमंत्रित करता है। रचनाओं में आपके द्वारा लिखित कविताएं,आर्टिकल,लेख, आलेख, आलोचना व चुटकलें शामिल हो सकते हैं।
आप अपनी रचनाओं के अंत में—
अपना नाम———-
पता—————–
मोबाइल नंबर———-
लिखें सभी लेखकों व कवियों की रचनाओं को यथायोग्य स्थान देकर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
अपनी रचनाएं हमें ई-मेल पर भेजें।या फिर वाट्स अप नंबर पर।
वाट्स अप नंबर– 9455542358
sandeshmahal@gmail.com

**************